जहानाबाद, सितम्बर 16 -- वैशाली जिले के महनार थाना के इशहाकपुर के रहने वाला था मृतक पोस्टमैन -वलिदाद पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मैन के पद पर था कार्यरत मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद स्थित डाकघर के पोस्टमैन ने सोमवार की रात्रि फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पोस्टमैन वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के ग्राम इशहाकपुर निवासी हिमांशु भारद्वाज बताया जाता है। बताया जाता है कि हिमांशु भारद्वाज सोमवार को अपने ग्राम इसहाकपुर से आया ही था और रात्रि में फांसी लगा ली। पोस्टमैन की मौत की खबर सुनकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। खिड़की से पुलिस प्रवेश की और शव को बरामद किया। मृतक पोस्टमैन की फांसी की सूचना मकान मालिक स्वर्गीय शिव शंकर सिंह की पत्नी के द्वारा दी गई। शिव शंकर सिंह की पत्नी ने बताया कि जब मंगलवर की सुबह के 7:00 बजे तक रूम ...