प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के साथ ही वर्ष 2003 के मतदाताओं की मैपिंग कराने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने दिए थे। अब तक जिले में 21 लाख 51 हजार 821 मतदाता ऐसे मिल चुके हैं, जो वर्ष 2003 में प्रयागराज में ही थे। जिसमें 10 लाख 65 हजार 844 लोग खुद वर्ष 2003 में मतदाता थे, जबकि 10 लाख 85 हजार 977 मतदाता ऐसे हैं जो वर्ष 2003 के बाद वोटर बने, लेकिन इनके माता-पिता या दादा-दादी का विवरण उस वक्त की मतदाता सूची में उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने मैपिंग के लिए सर्किट हाउस में टीम को लगाया है। इस विधानसभा में इतने मिले पुराने वोटरों के विवरण विधानसभा क्षेत्र पुराने मतदाता खुद नए वोटर जिनके अभिभावकों का विवरण है फाफामऊ 91570 83637 सोरांव 112884 101503 फूलपुर 104054 101503 प्रतापपुर 127468 140083 हंडिया 11649...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.