लखनऊ, सितम्बर 17 -- सेना की 26 एयर डिफेंस रेजीमेंट के रिटायर्ड कर्नल इन्द्रासन पाण्डेय का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में उन्होंने वीरता का परिचय देते हुए पूर्वी सीमा पर दुश्मनों पर तोप से गोले बरसाकर पीछे धकेल दिया था। जवाबी कार्रवाई में एक गोला नजदीक आकर फटने से वह घायल हुए लेकिन रुके नहीं थे। उन्होंने 1965 के युद्ध में भी हिस्सा लिया था। बुधवार को मध्य कमांड की ओर से उनके इन्दिरा नगर सेक्टर 20 स्थित आवास पर सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी गई। इसके बाद कर्नल इन्द्रासन पाण्डेय का बैकुंठधाम में उनके बेटे सुधांशु पाण्डेय ने अंतिम संस्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...