धनबाद, दिसम्बर 28 -- तोपचांची, प्रतिनिधि। वर्ष के अंतिम रविवार को तोपचांची झील सैलानियों से पूरी तरह गुलजार रही। सुबह से ही झील परिसर में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सैलानी तोपचांची झील की अनुपम प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे। ठंड के मौसम और वर्ष के अंतिम रविवार का संयोग होने के कारण झील क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। सैलानियों ने झील के शांत वातावरण, हरियाली और प्राकृतिक नजारों के बीच समय बिताया। परिवारों और युवाओं के साथ-साथ बच्चों की भी अच्छी-खासी मौजूदगी रही। पर्यटकों की भीड़ से स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों में भी रौनक देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...