समस्तीपुर, जनवरी 17 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के पूर्णाही गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वर्षों से फरार चल रहे दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दरोगा आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की। इस दौरान मनोज चौधरी एवं रविन्द्र कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले से शराब कारोबार से जुड़े मामले दर्ज थे। आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...