बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयमंगलागढ़ मुसहर बस्ती को उजाड़ने की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में जयमंगलागढ़ मुसहर बस्ती बचाओ संघर्ष समिति, खेग्रामस, किसान महासभा एवं भाकपा (माले) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने और सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को 12-12 डिसमिल जमीन, आवास, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी देने की मांग की। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) केंद्रीय कमिटी सदस्य व खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से आबाद महादलित मुसहर बस्ती को उजाड़ना महादलित विरोधी कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और वन विभाग ने उच्च न्यायालय में सही तथ्य छुपाकर बस्ती को अतिक्रमण बताया, जबक...