रुडकी, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र से गायब हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला पुलिस ने अपहरण में तरमीम किया है। दो अगस्त को ऋषिपाल निवासी लिब्बरहेड़ी अपने घर से मंगलौर किसी कार्य के लिए गए। उसके बाद से वे घर नहीं लौटे। परिवार ने गांव, रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में व्यापक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छह अगस्त को पत्नी बालेश ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने पुलिस से गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम करने की मांग की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि लापता व्यक्ति की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर मामले की नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...