जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। बीते दो-तीन दिनों से हथिया नक्षत्र में हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए हैं और वे अनुमान लगा रहे हैं कि इस वर्षा के बाद धान में रोग नहीं लगेंगे। गौर तलब हो कि बीते माह 27 सितंबर को ही हथिया नक्षत्र का आगमन हुआ है जो करीब 16 दिनों तक रहता है। मान्यता यह है कि इस नक्षत्र की वर्षा बहुत ही मूल्यवान होती है। किसान बताते हैं कि इस नक्षत्र में वर्षा होने से धानों में लगे किट, पतंग, रोग समाप्त हो जाते हैं और पकने तक किसी तरह के रोग नहीं लगते हैं। कई किसानों ने बताया कि वर्षा हो जाने के बाद अब धान में दवा छिड़कने की आवश्यकता नहीं रह गई है। अगर वर्षा नहीं होती तो हम लोगों के धान में कई तरह के रोग हो जाते और जिसका उपचार बगैर दवा के संभव नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...