खगडि़या, अक्टूबर 5 -- बेलदौर । एक संवाददाता शनिवार को अपराह्न में हुई मुसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इसके साथ ही टोले मोहल्ले के सड़कों के साथ ही बाजार एवं गांव के मुख्य सड़कों पर दर्जनों जगहों पर वर्षा का पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि अपराह्न तीन बजे के करीब से जो वर्षा प्रारंभ हुई हुए रूक रूक कर संध्या छह बजे तक यथावत बनी रही। बेलदौर बाजार में सड़क के ऊंचाई से नीचे हो चुके घरों में वर्षा का पानी घर एवं दूकान में प्रवेश कर गया है। इसके अलावा गांव एवं मोहल्ले में वर्षा का पानी के निकासी का ठोस इंतजाम नहीं किए जाने से दर्जनों लोगों के आंगन एवं दरवाज़े पर वर्षा का जल भराव हो गया है। बहरहाल मुसलाधार वर्षा होने से जहां मौसम खुशगवार हो गया है, वहीं खेतों में जलभराव हो जाने से रब्बी के ...