नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- मल्टीबैगर कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट लुढ़ककर 314.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों और वर्ल्ड बैंक की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 650.23 रुपये है। कंपनी के शेयर बेचने की होड़ है। BSE में सोमवार दोपहर 12.30 बजे 3 लाख से ज्यादा शेयरों को बेचने के ऑर्डर पेंडिंग हैं। 24% घट गया है कंपनी का मुनाफास्मॉलकैप कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स का मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 24 पर्सेंट घ...