औरंगाबाद, जनवरी 14 -- वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले गौरव कुमार को देव में सम्मानित किया गया। उनके आगमन पर देव में मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गौरव द्वारा स्वर्ण पदक एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने पर हर्ष जताया गया। गौरव कुमार को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गौरव की मेहनत, अनुशासन और संघर्ष की सराहना की। बधाई देने वालों में बजरंग दल संयोजक गुलशन सिंह, भाजपा की करिश्मा कुमारी, शांतनु कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ, गोलू, उज्जवल, प्रिंस, संतोष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने गौरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...