नई दिल्ली, जून 2 -- विश्व चैंपियन डोमराजू गुकेश ने नॉर्वे शतरंज 2025 टूर्नामेंट के राउंड 6 में पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। मैग्नस कार्लसन के खिलाफ डी गुकेश की ये जीत ऐतिहासिक थी, क्योंकि उन्होंने खेल को हार की स्थिति से पलटने का काम किया था। यह गुकेश की इस दिग्गज के खिलाफ पहली क्लासिकल जीत थी। 19 वर्षीय गुकेश प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए, इससे पहले रमेशबाबू प्रगनानंद ने कार्लसन को हराया था। इस मुकाबले में गुकेश से हारने के बाद मैग्नस कार्लसन का रिऐक्शन देखने लायक था। वहीं, गुकेश बहुत शांत दिखे। मैच में ज्यादातर समय कार्लसन गुकेश पर हावी रहे, लेकिन अंत में वे अपनी घबराहट पर काबू नहीं रख पाए और इस युवा खिलाड़ी ने बाजी पलट दी और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत...