मुंबई, अक्टूबर 29 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि अगर वह लगातार बल्ले से 20-25 रन का योगदान देने में सफल रहते हैं तो वह नंबर-8 पर बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2027 की ओर इशारा करते हुए कहा था कि साउथ अफ्रीका में 140kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले ऐसे ऑलराउंडर कारगर साबित हो सकते हैं। इस बीच अब शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप 2027 में नंबर-8 पर खेलने की इच्छा जताई है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के टॉप-5 फिसड्डी T20I बल्लेबाज, बाबर आजम की टॉप-5 में एंट्री इंग्लैंड दौरे पर इस साल की शुरुआत में टेस्ट मैच खेलने के बाद शारदुल ठाकुर ने सफेद गेंद (सीमित ओवरों की क्रिकेट) से वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस हरफनमौला ...