चतरा, सितम्बर 8 -- चतरा, प्रतिनिधि । लकलकवा नाथ शिव मंदिर के समीप रविवार को वर्मा मार्ट का उदघाटन विधायक जनार्दन पासवान ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वर्मा मार्ट के मालिक प्रभात कुमार वर्मा, जो लोवागड़ा के निवासी हैं, ने बताया कि ग्राहकों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। मार्ट में राशन, सरसों तेल, रिफाइन समेत घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि दुर्गा पूजा तक हर सामान पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि ऐसे व्यावसायिक संस्थानों से स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधा दोनों मिलती है। उन्होंने वर्मा मार्ट के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...