सीवान, अगस्त 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर के छोटपुर में राजद की सीवान सदर इकाई ने जन संवाद यात्रा का आयोजन रविवार को किया। मौके पर आमजनों से संवाद करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तक बनवाने में सामान्य जनों को रिश्वत देकर कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की राजद सरकार गरीबों व आमजनों की सरकार थी। आज अपराध अपने चरम पर है, लगातार हत्याएं हो रही है, व्यवसायिक प्रतिष्ठान लूटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाला है। सभी से जन सरोकार की सरकार बनाने के लिए राजद नेतृत्व वा...