बक्सर, दिसम्बर 24 -- पेज तीन के लिए ---- सलाह दी गई उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया निर्धारित प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है फोटो संख्या 27 कैप्शन - बुधवार को उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते पदाधिकारी व अधिवक्ता। बक्सर, विधि संवाददाता। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला उपभोक्ता फोरम में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में उपभोक्ताओं का सजग और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। जागरूक उपभोक्ता ही ठगी, मिलावट, अधिक मूल्य वसूली तथा भ्रामक विज्ञापनों से स्वयं को सुरक्षित रख...