मेरठ, जनवरी 10 -- राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर टीपीनगर क्षेत्र के साबुन गोदाम स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. हिना सिंह ने की। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं, मरीजों के साथ ही क्षेत्र के युवाओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ. हिना सिंह ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अनियमित दिनचर्या, असंतुलित खानपान और शारीरिक गतिविधियों की कमी लोगों को गंभीर रोगों की ओर धकेल रही है। उन्होंने योग, स्वच्छता और संतुलित जीवनशैली को अपनाने पर विशेष जोर दिया। कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आत्मविश्वास, नैतिकता, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। आज के समय में युवा...