भदोही, दिसम्बर 25 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रविदास कुटिया, त्रिलोकपुर में गुरुवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी एकता को बल दिया गया। साथ ही भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी। मुख्य अतिथि जगत गुरु शंकराचार्य विभूषित स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज आदिगुरु शंकराचार्य महासंस्थान सुमेरु मठ काशी रहे। कहा कि धर्मांतरण देश का नाशकरण है। हिन्दू समाज की एकजुटता ही इनके हर संकट का समाधान है। समाज जब भी मार्ग से भटका है, उसे दिशा दिखाने का काम साधु और संतों ने किया है। अभी जो हालात हैं और भविष्य को देखते हुए हम सभी को चिंतन करना होगा। साथ ही छूआछूत,जातिवाद से ऊपर उठकर आपसी एकता को सशक्त करना होगा। इस मौके पर औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, अमरदीप भाष्कर, कीर्तन कोकिला बरनवाल, कतवारू राम गौतम, कमलेश, श्रीकांत, सं...