लखनऊ, अक्टूबर 21 -- बिजली व्यवस्था में सुधार करने के दावे के साथ उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ व बरेली में वर्टिकल व्यवस्था लागू की थी। वहां यह व्यवस्था सफल साबित नहीं हुई है। अब इसे लखनऊ, नोएडा व अन्य जिलों में भी लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद इसके विरोध में उतर आया है। वर्टिकल व्यवस्था के तहत बिजली उपकेंद्रों में बिल वसूली व विद्युत वितरण संबंधित कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। मगर उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि वह किस समस्या के लिए किस अधिकारी या कर्मचारी से मिलें। ऐसे में वह परेशान हो रहे हैं। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश वर्मा की ओर से मंगलवार को विद्युत नि...