लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबिनार में शनिवार को वर्टिकल व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा। उपभोक्ताओं ने बताया कि नई वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। इससे उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिस पर परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो गर्मी आते ही स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाएगी। वेबिनार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मीटर लगने के बाद बिल अप्रत्याशित रूप से बढ़ गए हैं। जो बिल पहले 1000 से 1500 रुपये आता था, वह अब 2000 रुपये के पार पहुंच रहा है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा ...