पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पूरनपुर, संवाददाता। वर्टिकल विधि से गन्ने के साथ ही एक किसान ने आलू की बुबाई भी की है। जानकारी होने पर चीनी मिल के अधिकारियों ने किसान से मिलकर खेत पर जाकर इसका शुभारंभ किया। किसान को इसके लिए बधाई भी दी है। क्षेत्र के गांव चंदिया में कृषक कमलेश राय ने गन्ने की प्रजाति को 98014 बर्टिकल विधि से सहफसली बुवाई में गन्ने के साथ साथ आलू की बुवाई की है। ताकि उसकी आय दोगुनी हो सके। किसान के इस प्रयास पर पर एलएच चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक उत्पादन गोयल,जोनल प्रबंधक संजीव चौधरी,गेट इंचार्ज सनोज ,ब्लॉक इंचार्ज कश्मीर सिंह व क्षेत्र सहायक सतेन्द्र यादव ने खेत पर जाकर इस विधि को देखा। किसान का मनोबल बढाते हुए उनको बधाई दी। कहा कि इससे एक साथ दो फसलों से उनको लाभ होगा। किसान ने बताया कि इस बुबाई में एक लाइन से दूसरी लाइन की दूरी प...