हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- सोशल मीडिया से दोस्ती के बाद एक महिला ने हल्द्वानी के युवक के सामने शादी का ऑफर रखा। उसे ट्रेडिंग के लिए उकसाकर तीन महीने में ही करोड़पति बनने के सपने दिखाए। महिला ने युवक से 14 लाख हड़प लिए और पैसे वापस करने की बात पर हजारों टैक्स देने को कहा। युवक को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, डहरिया हल्द्वानी निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रिचा सचदेवा नाम की महिला से उसकी सोशल मीडिया में दोस्ती हुई। महिला ने खुद को दिल्ली का बताया। लगातार चैट होने के बाद महिला ने युवक को शादी के लिए प्रपोज किया। यह भी पढ़ें- सांस रुक जाने तक 75 साल के पूर्व सैनिक पिता को मारता रहा, नशे में हैवान बना बेटा महिला ने युवक से कहा कि वह ट्रेडिंग में इंवेस्ट करके लाखों रुपये रोज कमाती है। तीन...