मुजफ्फरपुर, जनवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के बांध रोड में शुक्रवार की रात आपसी वर्चस्व को लेकर अधेड़ प्रॉपर्टी डीलर सुबोध कुमार (50) को मार दी गई। बुलेट बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए चंदवारा बांध की ओर भाग निकले। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक गोली सुबोध कुमार के बाएं पैर में लगी, जो बीच पैर में पीछे छेदते हुए आगे की ओर से निकल गई। इसमें एक हड्डी फैक्चर हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी और अहियापुर थानेदार रोहन कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे। पीड़ित और उसके परिजन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जिया...