चतरा, दिसम्बर 23 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा झ्रजिला में ठंड काफी बढ़ गया है और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाव के लिए मिलने वाली स्वेटर व पोशाक उपलब्ध नहीं कराया गया है। बच्चों को स्वेटर और पोशाक की राशि नहीं मिलने के कारण गरम कपड़ा और स्कूल का ड्रेस खरीद नहीं पाए हैं, जिस कारण बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल आते हैं। वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों को पोशाक और स्वेटर की खरीदारी करने के लिए प्रति बच्चा 600 रूपये बच्चों के खाते में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जिला में वर्ग 3 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 1,51666 है। इसमें से 17,697 बच्चों को पोशाक और स्वेटर की राशि सितंबर महीने में दिया जा चुका है। शेष 79,969 बच्चों को यह राशि उनके खाते में नहीं गया है क्योंकि आवंटन समाप्त हो गया था। वर्ग एक और दो में...