संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पौली क्षेत्र के बेलघाट रीठा में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को हिन्दू सम्मेलन व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में आए लोगों से वर्ग, जाति और भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। सम्मेलन के बाद सभी ने खिचड़ी सहभोज का प्रसाद ग्रहण किया। हिन्दू सम्मेलन के प्रमुख वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख इन्द्रसेन जी ने मकर संक्रांति के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बतया। कहा कि यह पर्व केवल ऋतु परिवर्तन का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, समानता और पारस्परिक सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक शक्ति तब प्रकट होती है जब सभी वर्ग, जाति और भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में...