अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। द्वाराहाट थाने में दर्ज हुए मुकदमे में एक युवक वर्क फ्रॉम होम की नौकरी के झांसे में आ गया। नतीजा निकला कि युवक 88000 रुपये की धनराशि गंवा दी। पुलिस के मुताबिक बूंगा द्वाराहाट निवासी युवक कहना था कि 19 फरवरी को उसे व्हाट्सएप में एक मैसेज आया। सामने वाले ने स्वंय को फोक्सबिट एक्सचेंज का एचआर असिस्टेंट बताते हुए वर्क फ्राम होम की नौकरी का ऑफर दिया। प्रतिदिन का पांच से 20 हजार रुपये के वेतन का झांसा दिया। लिंक भेजकर फाइव स्टार रेटिंग देने को कहा। शुरू में उन्हें कुछ रुपये भी मिलते रहे। इसके बाद साइबर ठग अलग-अलग लिंक भेजते रहा और काम के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि देता रहा। इससे पीड़ित का लालच बढ़ता ही चला गया। इस दौरान ऐसे कई मैसेज आए और युवक के खाते में रुपये भी आते रहे, लेकिन आंखरी बार साइबर ठग...