रुद्रपुर, जून 11 -- एक व्यक्ति से ठगों ने टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 12.65 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह ठगी 9 से 19 फरवरी के बीच की गई। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके टेलीग्राम पर 'आकांक्षा रॉय पम नाम से एक व्यक्ति ने वर्क फ्रॉम होम से संबंधित विज्ञापन भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां ग्रुप एडमिन ने खुद को रिसेप्शनिस्ट बताया और अन्य सदस्यों द्वारा लाभ के स्क्रीनशॉट भेजे जाने लगे। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क के बदले कुछ राशि उसके खाते में भेजी गई, जिससे वह विश्वास में आ गया। इसके बाद अधिक मुनाफे का झांसा देकर उससे लगातार रकम मांगी गई, जो उसने विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर द...