नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- ठंड के साथ दिल्ली-एनसीआर का आसमान जहरीली धुंध में लिपटा नजर आ रहा है। AQI 400 से ऊपर पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP के सबसे सख्त चरण-4 को लागू कर दिया है। यह कदम 14 दिसंबर को उठाया गया, जब राजधानी का औसत AQI 493 तक पहुंच गया। लेकिन तमाम पाबंदियों के बाद भी दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण के चलते लगातार तीसरे दिन राजधानी गैस चैंबर जैसी बनी रही। सोमवार को दिल्ली के 11 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर सीवियर प्लस यानी बेहद गंभीर श्रेणी में रहा। इन इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से ऊपर दर्ज किया गया। इस बीच स्कूलों को बंद किया गया है वहीं ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। जानिए कहां क्या पाबंदियां हैं?क्या-क्या बंद?कंस्ट्रक्शन‑डेमोलिशन पर रोक: GRAP-4 के तहत सबसे सख्त पाबंदियां निर्माण क्षेत्र पर लग...