मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। सीबीएसई बोर्ड छात्र और शिक्षक दोनों की बेहतरी के लिए लगातार नए और प्रभावी कदम उठा रहा है, जिन्हें आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, व्यावहारिक और छात्र-केंद्रित बनाना है। यह बात सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने रविवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी के दौरान कही। इसमें वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और मेरठ सहित आसपास के जिलों से आए प्रधानाचार्यों, कोऑर्डिनेटर के साथ महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। कांफ्रेंस में हिमांशु गुप्ता ने बताया सीबीएसई जल्द टिफ्स (टीचर इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क सिस्टम) लागू करने जा रहा है। यह ऐसा पोर्टल होगा, जिसमें स्कूल के प्रत्येक शिक्षक की शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध रहेगी। शिक्षक की ट्र...