बहराइच, दिसम्बर 27 -- तेजवापुर। पशुपालन विभाग में तैनात पैरापैरावैट, पशुमित्र, पशु मैत्री एंव इंसीमिनेटरों के एक वर्ष से अधिक का मानदेय बकाया था। इस समस्या को हिंदुस्तान ने 21 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए वर्करों के खाते में खुरपका, मुंहपका रोग के लगाए गये टीके के 23 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक का 55 प्रतिशत पैसा खाते में भेज दिया है। आल पैरावेट, पशुमित्र,पशु मैत्री एंव इंसीमिनेटर कार्य समिति के जिला संरक्षक शिवनंदन शुक्ला ने बताया कि खबर छपने के बाद जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान लिया और वर्करों के खाते में पैसा भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...