भागलपुर, नवम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत सरकारी कार्यालयों की कामकाज प्रणाली को सुचारू रखने के उद्देश्य से वरीय उपसमाहर्ता (सीनियर डिप्टी कलेक्टर) डॉ. मिनाक्षी ने मंगलवार को बिहपुर प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर किया गया था, ताकि निर्वाचन के बाद भी सभी विभाग अपनी नियमित सेवाएं प्रभावी ढंग से जनहित में जारी रख सकें। निरीक्षण के दौरान डॉ. मिनाक्षी पहले बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचीं, जहां उन्होंने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं दवा वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को नियमित व्यवस्था बनाए रखने, मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा आपातकालीन सेवाएं हर समय सक्रिय रख...