बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- वरीयता निर्धारण में नियुक्ति तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षण वेतनमान की हो गणना शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवासीय मॉडल विद्यालय में की बैठक फोटो : मॉडल स्कूल : बिहारशरीफ भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में रविवार को समस्याओं को लेकर बैठक करते शिक्षक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में रविवार अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने बैठक की। इसमें प्रोन्नति पर चर्चा हुई। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिलाध्यक्ष सुनिता सिन्हा ने कहा कि वरीयता सूची को लेकर आगे की रणनीति बनायी गयी है। वरीयता के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित व प्रधानाध्यापकों की सूची प्रकाशित होनी चाहिए। इसके साथ ही वरीयता निर्धारण में नियुक्ति तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षण वेतनमान की गणना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानाध...