पीलीभीत, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की ओर से बीआरसी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अस्सी वर्ष आयु के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ही सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के सामने रखा। समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही गई। इस दौरान अध्यक्ष रामऔतार शर्मा, उमाशंकर शुक्ल, निरंकार पांडेय, मोहन सिंह, श्यामाबाबू शुक्ला सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...