गुमला, सितम्बर 6 -- भरनो। मेन रोड निवासी जनसंघ (भाजपा) के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी गौरीशंकर साव (89) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और रांची के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं और भरनोवासियों में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार छह सितंबर को भरनो के कमलपुर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।गौरीशंकर साव के निधन पर पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव, जिप अध्यक्ष किरण माला बड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय लाल, जशवंत सिंह, शैल मिश्रा, भोला प्रसाद केशरी, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही सहित कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...