जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली सफ़लता के लिए वरिष्ठ नागरिक सह मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भोजपुरी गायक पवन सिंह और जनता जनार्दन को जीत का नायक बताया। इस जीत के उपलक्ष्य में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप द्वारा कदमा-सोनारी लिंक रोड गोलचक्कर के समीप जीत का जश्न शनिवार को मनाया गया। मौके पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर ग्रुप के एके राय, रामदेव जी, एसएन मित्रा, श्रीकांत देव, एलएस दास, गुलशन सहगल, भरत भूमिज, एसएस दास, बिल्लू राम, गणेश चौधरी, जीसी दास, बी सोम, जीके कार, सुब्रतो सिन्हा, एचडी ठाकुर, विनोद सिंह, दिलीप वर्मा, संजीव सिन्हा, नरेश कुमार, हर्षद रुपाणी, एचबी सिंह, शिशिर घोष, आशीष बिंद, संजय सिंह सहित कई सदस्य...