रुद्रपुर, अगस्त 26 -- काशीपुर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की स्थापना का प्रस्ताव रखा गयाl साथ ही कई अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई l सोमवार को एएसपी अभय सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के हित में एक बैठक उनके कार्यालय में आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों तक वर्तमान में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएँ और योजनाएँ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचनी चाहिए। इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल बनाने का प्रस्ताव रखा गयाl जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रत्येक पुलिस चौकी पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की सूची उपलब्ध होने, समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद व सहयोग सुनिश्चित किये जाने पर चर्चा हुई l कहा कि जिन वरिष्ठ नागरिकों का कोई सहारा नहीं है, उन्...