प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से रविवार को अलोपीबाग स्थित कवि संजय सक्सेना के आवास पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कवयित्री रचना सक्सेना और सरिता मिश्रा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि कथा लेखिका जया मोहन, विशिष्ट अतिथि हिन्दुस्तानी एकेडेमी की पूर्व प्रकाशन अधिकारी ज्योर्तिमयी और समाजशास्त्री व कवि डॉ. रवि कुमार मिश्र रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला ने किया। इस मौके पर संचालन कर रहे कवि व संपादक उमेश श्रीवास्तव, पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, राजेश सिंह राज, केपी गिरी, शरत चंद्र श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, केशव सक्सेना,अभिषेक केसरवानी, इंदु जमदग्निपुरी और अतिथि रचनाकारों ने गीत, गजल प्रस्तुत ...