सहारनपुर, सितम्बर 22 -- सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया। कैंप में 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और उन्हें यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. रोहित डढ़वाल द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। सभी सदस्यों की पीएसए सीरम और यूरोफ्लोमेट्री की जांच निशुल्क की गई। कैंप फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के सहयोग से संस्था कार्यालय ट्रेड सेंटर प्रताप मार्केट में आयोजित किया गया। पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष व अधिवक्ता आदित्य अंगीरस ने वरिष्ठ नागरिकों के इस संगठन की प्रशंसा की और संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थापक केएल अरोड़ा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष यशपाल मलिक, अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, महासचिव अनिल तलूजा, आरके जैन,...