देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को कहा है कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को गरिमा और संरक्षण प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। सभी जिलाधिकारी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुन उनका समाधान करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारियों को जिला स्तरीय अपीलीय अधिकरण का पीठासीन अधिकारी भी बनाया गया है। धामी ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लागू 'माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम प्रभावी ढंग से पालन के निर्देश दिए। कहा कि यह अधिनियम वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता को उनके बच्चों, बालिक पोते-पोतियों अथवा संपत्ति के उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण की वैधानिक व्यवस्था प्रदान करता है। इस कानून को अमल में लाने के लिए राज्य में जिला स्तर पर13 अपीलीय भरण-पोषण अधिकरण एवं सब...