लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्य पद पर प्रमोशन के लिए चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कुलपति ने कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने आईक्यूएसी निदेशक को निर्देश दिया है कि यूजीसी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप वरिष्ठ आचार्य पद पर पदोन्नति के लिए चयन प्रक्रिया को शामिल करते हुए एजेंडा तीन कार्य दिवसों के भीतर कुलसचिव को भेजें। यह निर्देश कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने शनिवार को मंथन कक्ष में आयोजित संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और निदेशकों की बैठक में दिए। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि बैठक में कुलसचिव को यह दायित्व सौंपा गया कि विश्वविद्यालय में कार्यरत ऐसे सभी शिक्षकों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाए, जिन्होंने अब तक वरिष्ठ आचार्य पदोन्नति के लिए आवेदन नहीं किया है, वह 25 जनवरी ...