प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला न्यायालय में दीवानी मामलों के बड़े वकीलों में शुमार रहे वरिष्ठ अधिवक्ता वाचस्पति पांडेय का निधन हो गया है। स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें पीजीआई ले जाया गया था, जहां बुधवार आधी रात के बाद लगभग ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार दोपहर बाद रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 79 वर्षीय वाचस्पति पांडेय अपने पीछे पत्नी, अधिवक्ता पुत्रों योगेश्वर पांडेय व यनेंद्र पांडेय और एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। निधन की जानकारी पर जिला जज के न्याय कक्ष में बार एवं बेंच ने संयुक्त शोक सभा की। जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में वाचस्पति पांडेय के न्यायिक योगदा...