प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेंद्र तिवारी से शनिवार को शिक्षा निदेशालय में मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर इंटरमीडिएट एक्ट 1921 के अनुसार वरिष्ठतम अध्यापक की पदोन्नति करने व उसी अनुरूप वेतन भुगतान करने के लिए निर्देश देने की मांग की। कहा कि किसी शिक्षक अथवा कर्मचारी के निलंबन के तीन महीने तक उसके वेतन का 50 प्रतिशत तथा उसके बाद 75 फीसदी जीवन निर्वाह भत्ता देने का प्रावधान है, लेकिन एडेड कॉलेजों में इसका पालन नहीं हो रहा है। इसके अनुपालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए जाएं। साथ ही व...