प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- नगरवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राजा भैया ने कमेटी गठित की है। किसी को भी वरासत, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि में बार-बार दौड़ाया न जाए। हर हाल में एक सप्ताह के भीतर उसे उपलब्ध कराया जाए। यह बातें शनिवार को नगर पंचायत कुंडा में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने कहीं। उन्होंने जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, परिवार के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा है कि किसी भी नगर वासी को किसी भी समस्या के लिए बार-बार नगर पंचायत के चक्कर न लगाना पड़े। वरासत, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्यों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करें। उन्होंने जन समस्या के निस्तारण को राजा भैया ने त्रिस्तरीय कमेटी गठित की है। जिसमें राष्ट्रीय म...