पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर। दस वर्षों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने सुदूरवर्ती गांवों में लगातार सेवा कार्य कार्य के तहत रविवार को भी कंबल का वितरण किया। ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि दस वर्षों के सामाजिक सेवा काल में उन्हें जो आत्मिक संतुष्टि दूर-दराज के गांवों में जाकर जरूरतमंदों की सेवा से मिली है, वह किसी अन्य कार्य से संभव नहीं हो पाई। हर वर्ष शीत ऋतु के दौरान वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट की टीम दुर्गम गांवों तक पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराती है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...