लखीसराय, जून 12 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित मनोहरपुर गांव निवासी 92 वर्षीय रामविदेशी महतो का बुधवार को निधन हो गया। लंबे जीवन जीने के बाद हुए उनकी स्वाभाविक मौत की जानकारी पाकर लोगों में शोक का माहौल है। जीवन पर्यंत समाजवाद के सच्चे सिपाही और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के प्रशंसक रहे रामविदेशी महतो के पार्थिव शरीर का दर्शन कर काफी संख्या में लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि रामविदेशी महतो वर्ष 2001 में मुखिया पद के प्रत्याशी रहे हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता हमेशा से रहती थी। लालू प्रसाद यादव के कट्टर प्रशंसक रहे विदेशी महतो का निधन लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन ही होने के संयोग को लेकर लोग उनकी सच्ची भावना से जोड़ कर चर्चा करते रहे। अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजद प्रखंड...