अलीगढ़, सितम्बर 29 -- - थाना क्वार्सी के पास स्थित सेंटर का किया निरीक्षण, साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश - कहा, कोई अनाधिकृत व्यक्ति सेंटर में प्रवेश न करे, पीड़िताओं के साथ मित्रवत व्यवहार करें अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने रविवार को थाना क्वार्सी के पास स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान बेहतर साफ- सफाई रखने पर जोर दिया। सेंटर में रह रही पीड़िताओं से वार्ता कर उनका हाल जाना। सेंटर में तैनात महिलाकर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति सेंटर में प्रवेश न करने पाए। सेंटर पर आईं पीड़िताओं के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। उनके खाने पीने का भी ख्याल रखा जाए। पीड़िताओं को मेडिकल, बयान आदि की प्रक्रिया के लिए विवेचक के साथ ही भेजा जाए। पीड़िताओं की समस्याओं को अच्छे से सुनकर उनका विशेष ध्यान ...