श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा सहायता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बनें वनस्टॉप सेंटर का जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को दी जाने वाली कानूनी, चिकित्सा सहायता एवं सेवाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सेंटर में रजिस्टर मेंटेनेंस, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान बताया गया कि वनस्टॉप सेंटर में ग्रहण दत्तक रूम के लिए आने वाली महिलाओं को गोण्डा भेज दिया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने यहीं पर ग्रहण दत्तक रूम बनाये जाने का निर्देश दिया। डीएम को वहीं के कमरे का निरीक्षण करने पर साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिली। इस पर जिलाधिकारी ने बेहतर साफ-सफाई कराते ह...