हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी वन प्रभाग ने लकड़ी और लीसे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अहम कदम उठाया है। वन क्षेत्रों में चेकिंग बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनके जरिए तस्करों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इन कैमरों की निगरानी सीधे डीएफओ (वन संरक्षक) कार्यालय से होगी, जिससे तस्करी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। कुमाऊं से हाल के वर्षों में लीसे की तस्करी में लगातार वृद्धि देखी गई है। तस्करी से न केवल वन संपदा को नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य के राजस्व की हानि भी हो रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए वन विभाग ने तकनीक का सहारा लिया है। हल्द्वानी वन प्रभाग ने हनुमान गढ़ी चेकिंग बैरियर, टनकपुर चेकिंग बैरियर, सूर्या मंदिर चेकपोस्ट आदि पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों की ...