रामनगर, दिसम्बर 25 -- रामनगर। संयुक्त संघर्ष समिति ने वन विभाग पर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को कालूसिद्ध में हुई बैठक में किशन शर्मा ने कहा कि वन विभाग ने विगत 24 दिसंबर को पुछड़ी में बालादत्त कांडपाल के खेत में बुलडोजर चलाकर उनकी फसल रौंद दी। 12 पेड़ उखाड़ कर जमीन समतल कर अपने कब्जे में ले ली। सरस्वती जोशी ने कहा कि बिना नोटिस दिए वन विभाग ने उनके खेत पर कब्जा कर भूमि में गड्ढे कर दिए हैं। उन्होंने बुलडोजर राज के खिलाफ चार जनवरी को आयोजित जन सम्मेलन का समर्थन किया। यहां शांति देवी, ठाकुर दत्त रेखाड़ी, धना, उमाकांत ध्यानी, ममता मोहन सिंह, दीपा, कमला, गीता, हंसी, लीला, पुष्पा, आशा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...