अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- सिमलखेत तोक पुरानालोहबा में वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है। साथ ही टीम गांव में गश्त कर रही है। बीती दो रात में गुलदार ने चार मवेशियों को मार दिया था। इससे पूर्व भटकोट के रतनपुर व जमणिया,चौकुडी में पिंजरा लगाया गया है। इस दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक जागरूक किया। यहां राहुल कुमार, नीलम मेहरा, ⁠भानु गिरी, प्रदीप चंद, मनोज सिंह, पंकज, ⁠प्रदीप कुमार, निशा गुसांई आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...